अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 सितंबर को एक बार फिर मिल्कीपुर आएंगे। इस दौरान सीएम जिले भर की 1000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह समारोह विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित होगा। यहां पर मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सीएम योगी के इस दौरे को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के नजरिए से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
आने वाले दिनों में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा होने की भी संभावना है। इसके पहले सीएम की ओर से सिर्फ मिल्कीपुर ही नहीं जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों को विकास परियोजनाओं की कई सौगातें दी जाएंगी। जिला प्रशासन इन परियोजनाओं को सूचीबद्ध करने में जुटा हुआ है।