अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
दर्शननगर मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारी प्रभुनाथ मिश्रा के आत्महत्या का मामला, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद अब विजिलेंस करेगी जांच, मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद प्राचार्य डॉक्टर ज्ञानेंद्र के खिलाफ होगी विजलेंस की जांच, मृतक प्रभुनाथ मिश्रा के पिता जगदीश चंद्र मिश्र ने विजिलेंस को जांच के लिए लिखा था पत्र, अब विजिलेंस करेगी भ्रष्टाचार की जांच, प्रताड़ित होकर प्रभु नाथ मिश्रा ने की थी आत्महत्या, कोर्ट के आदेश पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार व दो एमबीबीएस के छात्राओ के खिलाफ कोतवाली अयोध्या में दर्ज हुआ था आत्महत्या प्रेरित करने का मुकदमा, वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने की थी पैरवी।