अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 10 दिसंबर 2024 से दिनमंगलवार को विकासखंड पूरा बाजार में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 143 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि कन्यादान मानव जीवन का सर्वोत्तम दान है। इस योजना के माध्यम से उन परिवारों को मदद मिल रही है जो धन के अभाव में अपनी पुत्रियों का कन्यादान नहीं कर पा रहे थे।
विधायक ने भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में दूल्हे को पैंट-शर्ट, गैस चूल्हा, बर्तन, बैग और दुल्हन को साड़ी, पायल, बिछिया जैसे उपहार भेंट किए गए।सामूहिक विवाह समारोह में जोड़ों के साथ नगर विधायक व ब्लाक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्षब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनकी सफलता की कामना की।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से मिलने वाली 51000 हजार की आर्थिक सहायता में 10 हजार का सामान, 35 हजार रुपये नवविवाहित के खातों में और छह हजार खर्च के रूप में दिए जाते हैं।इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अनुराग सिंह, एडीओ समाज कल्याण विवेक कुमार सिंह, वरुण चौधरी, नन्द कुमार सिंह, स्वाती सिंह, जिपंस देवता प्रसाद पटेल, गोली वर्मा, राजेश पाठक, अरविंद सिंह डब्लू, ओम प्रकाश यादव, रामजीत निषाद, रक्षाराम यादव, ऊदल यादव, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।