Breaking News

भाजपा नेता देवेंद्र दीक्षित ने समर्थकों सहित कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला को दिया समर्थन

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:89 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी लखन सिंगला के चुनावी अभियान को उस समय बड़ा बल मिल गया। जब भाजपा एवं ब्राह्मण नेता देवेंद्र दीक्षित ने समर्थकों सहित लखन सिंगला के समर्थन में हुंकार भरते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। सेक्टर-8 में उनके निवास पर भाजपा नेता देवेंद्र दीक्षित ने कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि लखन सिंगला पिछले 30 सालों से फरीदाबाद क्षेत्र के लोगों की सेवा में समर्पित भावना से काम कर रहे है,वह यहां के सेक्टरों से लेकर कालोनियों और स्लम बस्तियों सभी में व्याप्त समस्याओं से भली भांति परिचित है इसलिए जनता इस बार उन्हें विधायक चुनकर चंडीगढ़ भेजेगी ताकि वह फरीदाबाद क्षेत्र के विकास की आवाज को पुरजोर तरीके से हरियाणा विधानसभा में उठा सके।

उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने कहा कि यह चुनाव फरीदाबाद क्षेत्र के विकास का चुनाव है,भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दस सालों में इस क्षेत्र को नरक बना दिया है,टूटी सड़कें,ओवरफ्लो सीवरेज,पीने के पानी की कमी से यहां की जनता त्रस्त है,स्मार्ट सिटी के नाम पर भाजपाईयों ने केवल जनता की खून पसीने की कमाई को घोटालों के माध्यम से हड़पने का काम किया है,लेकिन अब समय गया है,जब हम सभी को एकजुट होकर वोट की चोट से इस जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फैंकना होगा।सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद की बदहाली देखकर उनका मन रोता है,वह चाहते है कि फरीदाबाद शहर को वास्तव में स्मार्ट बनाया जाए,ऐसा फरीदाबाद,जहां की सभी कालोनियां,स्लम बस्तियां व सेक्टरों में सभी मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिले,सरकार लोगों को उनके मौलिक अधिकार प्रदान करे और ऐसा तभी संभव हो पाएगा,जब समूचे हरियाणा में कांग्रेस के प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा संख्या में जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी,इसलिए इस बार फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें और प्रदेश में चौ.भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनाने का काम करे। उपस्थित लोगों ने दोनों हाथ उठाकर लखन सिंगला का अभिवादन करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि अबकि बार जनता उन्हें हरियाणा विधानसभा पहुंचाकर ही दम लेगी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पांचवे नवरात्रि पर मां वैष्णो देवी मंदिर में हुई माता स्कंद की भव्य पूजा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:नवरात्रों की पांचवें दिन माता वैष्णो देवी मंदिर में माता …