भीनमाल के जीके गोवाणाी महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्तााओं के साथ हुए दुर्व्यवाहर पर कार्यवाही हेतु की मांग
मनीष दवे IBN NEWS
जालोर :-
बीते दिनों में भीनमाल में स्थित जी.के. गोवाणी राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और महाविद्यालय प्राचार्य एवं सह प्राचार्य के बीच छीडे विवाद बढता जा रहा हैं। महाविद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों की सहायता हेतु एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्प डेस्क लगाए जाने के कारण महाविद्यालय प्राचार्या शिप्रा रानी एवं सह प्राचार्या कोमल कत्याल द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार किया गया, जिसके संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
उन्होने पत्र में लिखा की महाविद्यालय विद्यार्थियों द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों के सहयोगार्थ संचालित हेल्प डेस्क लगाने के कारण महाविद्यालय विद्यार्थियों के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार करना निंदनीय हैं। उन्होने उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर बताया की महाविद्यालय प्राचार्य शिप्रा रानी पर पूर्व में भ्रष्टाचार के बार-बार आरोप लगते आ रहे हैं, आरोपों के कारण महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों पर फेल करने और कॉलेज से निष्काशित करवाने की धमकिया देकर, उनकी आवाज दबाने का कार्य किया जाता हैं।
उन्होने पत्र में इस विषय की उच्च स्तरीय जांच हेतु कमेटी गठन करवाने के साथ-साथ विद्याथियों के साथ दुर्व्यवहार करने हेतु प्राचार्य एवं सह-प्राचार्य के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करवाने की मांग की।