Breaking News

पांच सालों तक जनता की सुध नहीं लेने वाले भाजपा प्रत्याशी कर रहे है विकास की बातें:ललित नागर

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:तिगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं पंचायती उम्मीदवार ललित नागर आज अपने चुनावी अभियान के तहत विजय नगर,टिकावली,शेरपुर,ढाढर,शेरपुर कालोनी,किड़ावली,लालपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित कर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान जगह-जगह ललित नागर का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाकर विधानसभा भेजने का भरोसा दिलाया।

सभाओं में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए ललित नागर ने कहा कि चुनावी माहौल चल रहा है,आपके पास बहुत लोग आएंगे,लेकिन आपको चयन करना है कि कौन जनप्रतिनिधि आपके सुख-सुख में शामिल होगा और आपके क्षेत्र की समस्याओं को दूर करवाएगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता ने पिछली बार उन्हें तिगांव से यह सोचकर जिताया था कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है,इसलिए वह क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे,लेकिन विकास करवाना तो दूर वह पांच सालों तक लोगों के बीच में भी नहीं आए।

क्या जनता ने उन्हें वोट देकर गलती कर दी? जो वह पांच सालों तक उनकी सुध तक लेने नहीं आए। आज जनता उनसे पांच सालों का हिसाब मांगती है,वह बताएं पांच सालों में उन्होंने कितने और कहां-कहां विकास करवाया है। तिगांव क्षेत्र की कालोनियां हो या ग्रामीण इलाके सब जगह समस्याएं ही समस्याएं बनी हुई है,उन्होंने क्या यही विकास किया है? किस मुंह से वह लोगों से वोट मांग रहे है, पहले अपने कार्यकाल का हिसाब दे,फिर वोट मांगे।

सभाओं में लोगों से भावानात्मक जुड़ते हुए ललित नागर ने कहा कि तिगांव क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी ने उन्हें पंचायती उम्मीदवार चुना है,यह चुनाव जनता की उम्मीदों का चुनाव है क्योंकि जो संघर्ष और जो दुर्दशा आपने हमने क्षेत्र की देखी है, उसे सुधारने का हमारे पास एक सुअवसर आया है,इसे हाथ से न जाने दे और आगामी पांच अक्टूबर को‘नारियल फार्म’के सामने वाला बटन दबाकर अपने इस बेटे वोट रुपी आर्शीवाद देकर जिता दो,मैं वायदा करता हूं कि आपकी आंकाक्षाओं पर खरा उतरते हुए क्षेत्र का समुचित विकास कराऊंगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पांचवे नवरात्रि पर मां वैष्णो देवी मंदिर में हुई माता स्कंद की भव्य पूजा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:नवरात्रों की पांचवें दिन माता वैष्णो देवी मंदिर में माता …