फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव सागरपुर की जाट समाज की बड़ी चौपाल पर भाजपा हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा के नेतृत्व में भाजपा पृथला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी टेकचन्द शर्मा का जोरदार स्वागत हुआ। मंच का संचालन करते हुए नेहरा ने कहा कि वो पिछले लगभग 20 साल से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता है।
वो खुद पृथला क्षेत्र से भाजपा की टिकट के प्रबल दावेदार थे। परंतु भाजपा ने टिकट टेकचन्द शर्मा को दे दी है नेहरा ने कहा कि वह भाजपा के सच्चे और समर्पित कार्यकर्ता है अपनी पार्टी संगठन के निर्णय को वह स्वीकार करते हैं। नेहरा ने कहा कि आगे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी पुरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ उसको निभाऊंगा। भाजपा प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार ने ईमानदारी और योग्यता के आधार पर प्रदेश में ड़ेढ़ लाख सरकारी नौकरी देने का काम किया है। नेहरा ने कहा खुद उनके गांव सागरपुर में हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर सहित लगभग 30 युवाओं को योग्यता के आधार पर भाजपा सरकार में सरकारी नौकरी मिली है।
भाजपा प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा ने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी और पृथला विधानसभा क्षेत्र में पहली बार कमल खिलेगा। नेहरा ने हमेशा सहयोग करने के लिए अपनी पूरी गांव सागरपुर बस्ती का धन्यवाद किया और सफल कार्यक्रम के लिए व्यवस्थाओं में सहयोग करने के लिए अनुज,निर्मल शर्मा,जयनारायण गोला आदि सभी गांववासियों का धन्यवाद किया।
इस विशाल स्वागत और समर्थन के कार्यक्रम में जनता का आशीर्वाद लेने आये भाजपा पृथला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी टेकचन्द शर्मा ने गांव सागरपुर के 36 बिरादरी के लोगो से 5 अक्टूबर को कमल का बटन दबाकर भाजपा को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले भी भाजपा सरकार के सहयोग से लगभग 2500 सौ करोड़ के विकास कार्य उन्होंने करवाए है आगे मोका मिला तो फिर से करवाऊंगा। टेकचन्द शर्मा ने कहा कि नेहरा सच में भाजपा के सबसे पुराने और सच्चे सिपाही है जो खुद की टिकट कटने पर भी पार्टी संगठन और मेरा सहयोग कर रहे है। टेकचंद शर्मा ने इस भव्य कार्यक्रम के लिए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा और गांव सागरपुर की समस्त बस्ती का धन्यवाद प्रकट किया।
उन्होंने कहा की भाजपा में धैय रखने वालों को सब कुछ मिलता है। इस अवसर पर गांव के सरपंच तेजपाल बाबू,महावीर नेहरा,तेजपाल नेहरा,अनुज,निर्मल शर्मा,सुरेन्द्र देशवाल,जयनारायण गोला,बालक राम शास्त्री,सुरेन,उदल,मोहर पाल मास्टर,अमरपाल मास्टर,सत्तू पंडित,ताऊ चंदर,ओम प्रकाश फौजी,प्रेम पंडित,बच्चू नेहरा,जगदीश सेक्ट्री,रामदत्त नंबरदार,सतबीर,जस्सू,किशन बघेल,कमल बघेल,भोला,रोहित, कंचन,बिजेन्द्र सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।