बीगोद– कस्बे के सकल जैन समाज एकत्र होकर गाडियों द्वारा क्षापन देने मांडलगढ पहुंचे।
जैन समाज के सुरेंद्र कुमार पगारिया ने बताया कि तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन केंद्र घोषित करने के विरोध में गुरुवार को सकल जैन समाज उपखंड कार्यालय पर उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं झारखंड सरकार से मांग करेंगे कि श्री सम्मेद शिखर क्षैत्र को धार्मिक क्षैत्र घोषित करने की मांग को
(फोटो कैप्सन- सकल जैन समाज क्षापन देने जाते)
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग