Breaking News

बीगोद-पारीक 30 वर्ष गोरवमयी सेवा निवृत्ति पर सम्मान समारोह का आयोजन कर विदाई दी

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद– गुरुवार को कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कार्यरत रमाकांत पारीक ए ए ओ को 30 वर्ष की गौरवमयी सेवा, सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह ,सम्मान समारोह हषोल्लास के साथ मनाया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेंद्र कुमार पगारिया ने की। जबकि मुख्य अतिथि रामगोपाल पारीक वित्तीय सलाहकार समसा जयपुर व विशिष्ट अतिथि रा.बा. उ. मा.वि . बीगोद प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य राधेश्याम पारीक थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवानिवृत्ति पर रमाकांत पारीक व अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार पगारिया व अतिथियों ने उनके शांतिपूर्ण ढंग 30 वर्ष गरिमामय सेवा पूर्ण होने विदाई दी ।इनके कार्यकाल सेवाओं के बारे में बताया आदशों पर चलने की प्रेरणा ली। शाला परिवार की और से समारोह विदाई दी गयी। विदाई समारोह जुलूस ढोल नगाड़ों की धून पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरु हुआ जो बीगोद- भीलवाड़ा रोड, मैन बसस्टैंड व मुख्य मार्गों से निकला जहां ग्रामीणों द्वारा रमाकांत पारीक का माल्यार्पण कर , साफा पहनाकर आदर सत्कार किया। रमाकांत पारीक हाथ जोडकर अभिवादन व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर एसडीएम सी सदस्य व अल्पसंख्यक के अध्यक्ष कयूम लौहार, एसडीएम सदस्य जिला सीएल जी सदस्य प्रमोद कुमार नागोरी, ओमप्रकाश पारीक, प्रदीप कुमार पारीक, आबीद व विधालय स्टाफ व आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनीता भटेडा ने किया व आभार प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार पगारिया व्यक्त किया।
(फोटो कैप्सन- 1-विधालय विदाई समारोह में उपस्थित
अतिथिगण
2- समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधि, वि. स्टाफ, आंमत्रित सदस्य) फोटो ममता- गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …