Breaking News

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 -D के ब्लैक स्पॉट की लेकर श्री नितिन गडकरी से मिले भीलवाड़ा सांसद श्री दामोदर जी अग्रवाल

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 -D भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में होकर गुजर रहा है। जनहित को ध्यान में रखते हुए भीलवाड़ा के संवेदनशील सांसद श्री दामोदर जी अग्रवाल ने सड़क परिवहन एवम् राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जी गडकरी से आज दिल्ली में मिलकर *राष्ट्रीय राजमार्ग 148 -D के ब्लैक स्पॉट के सम्बंध में सम्पूर्ण जानकारी देकर राजमार्ग की तकनीकी खामियों को सुधारने का आग्रह किया।

साथ ही भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए *देवली से माण्डल फॉर लेन नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग की मांग रखी।

भीलवाड़ा से लाडपुरा तक फ़ोरलेन की भी विस्तृत चर्चा की।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बाल श्रम के विरुद्ध की गई बड़ी संयुक्त कार्यवाही ,

विभिन्न प्रतिष्ठानों से 10 बाल श्रमिक मुक्त करवाए गए (प्रमोद कुमार गर्ग) भीलवाड़ा, 21 नवंबर। …