राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 -D भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में होकर गुजर रहा है। जनहित को ध्यान में रखते हुए भीलवाड़ा के संवेदनशील सांसद श्री दामोदर जी अग्रवाल ने सड़क परिवहन एवम् राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जी गडकरी से आज दिल्ली में मिलकर *राष्ट्रीय राजमार्ग 148 -D के ब्लैक स्पॉट के सम्बंध में सम्पूर्ण जानकारी देकर राजमार्ग की तकनीकी खामियों को सुधारने का आग्रह किया।
साथ ही भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए *देवली से माण्डल फॉर लेन नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग की मांग रखी।
भीलवाड़ा से लाडपुरा तक फ़ोरलेन की भी विस्तृत चर्चा की।