Breaking News

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बजट में भीलवाड़ा जिले को मिली कई सौगातें

 

बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन

बजट घोषणाओं को तय समय से धरातल पर उतारने को लेकर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

(प्रमोद कुमार गर्ग)


भीलवाड़ा, 12 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार जनकल्याण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बजट घोषणाओं से संबंधित कार्य किसी भी स्तर पर लंबित नहीं रहना चाहिए ताकि जिलेवासियों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतियों का पूरा लाभ मिल सके। यह बात जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2024 – 25 की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संदर्भ में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों से कही।

जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन ने आने वाली संभावित बाधाओं को तत्काल दूर कर घोषणाओं को समय से धरातल पर उतारना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार विलम्ब नहीं हो। साथ ही जिन विकास कार्यों के लिए भूमि आवंटन की आवश्यकता है, उनके प्रस्ताव जल्द से जल्द भिजवाना सुनिश्चित करें।

इस दौरान एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, सीपीओ बीएल आमेटा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी नरेंद्र चौधरी एवं बजट घोषणाओं से संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


इन घोषणाओं पर हुई चर्चा

–नगर परिषद भीलवाड़ा को नगर निगम बनाना

–बिजौलिया में नगर पालिका का गठन

–वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में टेक्सटाईल पार्क

–मानसरोवर झील भीलवाड़ा का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य राशि 12 करोड़

–आर.सी. व्यास कॉलोनी भीलवाड़ा में कनवेंशन सेण्टर बनाना राशि 9 करोड़

–प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 5-5 आंगनबाड़ी केन्द्र खोलना

–प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आयुष्मान मॉडल सीएचसी स्थापित करना

–सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हमीरगढ़, बिजौलिया, माण्डलगढ़ को उप जिला चिकित्सालय में कमोन्नत करना

–सवाईभोज मंदिर आसीन्द का सौन्दर्गीकरण व आधारभूत सुविधाओं के कार्य

–प्रत्येक जिले में एक खेल अकादमी की स्थापना

–जयपुर से भीलवाड़ा तक ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे हाईवे 193 किमी

–माण्डल हरिपुरा चौराहे से देवगढ़ तक 62 किमी फोर लेन सड़क निर्माण

–कासोरिया-कांवलियास-डाबला-खामोर- बल्दरखां सड़क निर्माण राशि 28.5 करोड़

– धुंवाला (माण्डल) से गंभीरपुरा, लिरड़िया से भादू तक 20 किमी सड़क उन्नयन कार्य, 20 करोड़

–मेवासा से रघुनाथपुरा वाया भोजा पायरा तक सड़क को 7 मीटर तक सड़क उन्नयन 10 किमी (माण्डल-भीलवाड़ा), 10 करोड़

–बनास नदी पर बरड़ोद से देवली के बीच पुलिया निर्माण (सहाड़ा-भीलवाड़ा), 10 करोड़

–भीलवाड़ा से देवगढ़ वाया पांसल, पिथास, बागौर, बोराणा, जगदीश सड़क चौड़ीकरण 8 किमी (सहाड़ा-भीलवाड़ा) 8 करोड़

–गंगापुर-भीलवाड़ा में सहायक अभियंता, खनिज कार्यालय खोलना

– भीलवाड़ा में 132 केवी जीएसएस निर्माण कार्य

– 33/11 केवी जीएसएस निर्माण कार्य बीएसपी नगर भीलवाड़ा

– 33/11 केवी नाथड़ियास-रायपुर में जीएसएस निर्माण कार्य

– सहायक अभियंता, विद्युत कार्यालय माण्डलगढ़ को अधिशाषी अभियंता कार्यालय में कमोन्नत करना

–हमीरगढ़-भीलवाड़ा में फ्लाईंग ट्रेनिंग शुरू करना

–गुलाबपुरा में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय

– भीलवाड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई मे नवीन ट्रेड शुरू करना एवं सीट वृद्धि करना

–जाली चौराहा, आसीन्द में नई पुलिस चौकी

–करेड़ा (माण्डल) में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करना

–भीलवाड़ा में पौधारोपण एवं पार्क विकास के कार्य

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भारत स्काउट गाइड ने नवनियुक्त उप जिला कलक्टर से की शिष्टाचार भेंट

भीनमाल (मनीष दवे) – राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सीओ जालोर सवाई सिंह राठौड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *