Breaking News

भारतीय किसान संघ गर्जना रैली को लेकर बस द्वारा दिल्ली रवाना

रैली के माध्यम से किसान अपनी मांगे रखेगा

बीगोद– 19 दिसंबर को दिल्ली एकादशी रामलीला मैदान में गर्जना रैली को लेकर रविवार को बीगोद बस स्टैंड किसानों दल जोश उत्साह ऊर्जावान कार्यकर्ता भारतीय किसान जिंदाबाद का उद्घोष करते हुए बस द्वारा रवाना हुये।

किसान संघ के तहसील अध्यक्ष श्यामलाल सुथार ने बताया की 60 किसान का दल अपनी मांगों को लेकर दिल्ली रवाना हुए जिस दौरान रैली में अपनी मांगे लाभकारी मूल्य की घोषणा वह इससे कम में किसान का माल नहीं खरीदने।

सुनिश्चित हो किसानों की सम्मान निधि बढ़ाई जाए नदी से नदी जोड़ने की योजना में प्राथमिकता दी जाए जिससे हर खेत को पानी मिले जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके, रोजगार मिले ताकि किसान पलायन नही कर सके।

आदि अनेक मांगो को लेकर बस द्वारा बीगोद, मालीखेडा, सराणा, हुरडा, खटवाडा, बरूदनी, जालिया, मोई, नीम का खेडा, लाडपुरा, नयागांव, बिट्ठलपुरा, जालिया, हुरडा, त्रिवेणी, मानपुरा, कुडी, सोपुरा, नन्दराय, मुकुदपुरिया, पिताजी का खैडा, खाचरोल, धोलाभाटा, प्रतापपुरा, काछोला , बरूदनी, भारलिया, घोडा आदि क्षैत्रों से ऊर्जा के साथ रवाना हुए।

इस दौरान तहसील अध्यक्ष श्याम लाल सुथार ,सह मंत्री धन्ना लाल कुमावत, देवी लाल जाट ,रामसुख जाट, जमना लाल कुमावत ,लादू लाल कुमावत, रामेश्वर लाल, लाला राम गुर्जर, मोहन लाल ,चांदमल ,भंवर लाल तेली, सांवरमल, भगवान लाल माली, घीसा नाथ आदि किसान रवाना हुए।

( फोटो कैप्शन भारतीय किसान संघ जयघोष के साथ बस द्वारा दिल्ली रवाना होते)

फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …