Breaking News

बीगोद :-देवउठनी ग्यारस पर महिलाओं ने तुलसी की पूजा की


【 प्रमोद कुमार गर्ग 】बीगोद 19 नंबर—— कार्तिक शुक्ला के दिन देवउठनी ग्यारस पर्व मनाया जाता है ग्यारस पर्व पर महिलाएं उपवास व्रत रखकर संध्या के समय दीपदान करती है इसे छोटी दीपावली के नाम से जाना जाता है जिस दिन शालिग्राम और तुलसी का विवाह महिला द्वारा किया जाता है ।तुलसी के पौधे के ऊपर चुनर उड़ा कर तिलक कर श्रृंगार किया जाता है। तुलसी विवाह की पूजा महिला की द्वारा इसलिए की जाती है कि उनको सौभाग्य वरदान मिलता है। जिस दिन से मांगलिक कार्य का शुभारंभ हो जाता है देव चार मास शयन से उठ जाते हैं। लोक में विचरण करते हैं

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …