Breaking News

बीगोद-त्रिवैणी संगम गुरु सन्त रविदास जयंती मनाई गई

इस दौरान रात्रि जागरण विशाल भजन संध्या के आयोजन के दौरान समाज बंधु नृत्य कर आनंद लिया

बीगोद–ऐरवाल रैदास समाज मंदिर निर्माण समिति एव ऐरवाल रैदास महासभा के सयुक्त तत्वावधान में जिले का मुख्य कार्यक्रम त्रिवेणी धाम महादेव मंदिर में हर्षोल्लास उमंग उत्साह के साथ मनाया गया।
महाराज रुघनाथ जी दांथल के सानिध्य में विशाल भजन संध्या एव रात्रि जागरण हुआ । जिस दौरान रविदास भगवान को धूप, दीप पुष्प अर्पित कर समाज बंधुओं ने कार्यक्रम की शुरुआत। इस दौरान समाज बंधुओं माल्यार्पण, दुपट्टा ओढाकर आदर सत्कार किया गया। रात्रि जागरण व भजन संध्या समाज बंधुओं ने नृत्य कर रात्रि जागरण व भजन संध्या का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान
मंदिर निर्माण समिती के अध्यक्ष धनराज ऐरवाल ने बताया कि समाज सुधार एव रक्तदान करने पर विचार विमर्श किया गया। गुरु रविदास जी का समाज के द्वारा मंदिर बनवाया जा रहा है इसकी रूपरेखा एव हिसाब किया गया। मंदिर निर्माण को लेकर समाज के
कोषाध्यक्ष हेमराज रलायता ने मंदिर में 300 कट्टे सीमेंट की घोषणा की ।
रैदास महासभा के सचिव हरिओम कादी शहाना ने 5100 रुपये की घोषणा की ।
सचिव जीवन कालूखेड़ा ने सन्त रविदास जी के उपदेशों पर चलना रविदास मंदिर निर्माण एव छात्रावास बनवाने पर प्रकाश डाला गया।
उपाध्यक्ष मांगीलाल खाचरोल ने सभी को एकजुट रहकर मंदिर में सहयोग की अपील की।
जयंती समारोह में रोडुलाल बीगोद, कन्हैया लाल उदलियास, रमेश पिताजी खेड़ा ,चम्पालाल मोटरो खेड़ा, रामस्वरूप अहिरवार, राजू वर्मा, जगदीश ऐरवाल, प्रेमशंकर खाचरोल, हरिराम कालूखेड़ा, धुलीलाल आमा ,रमेश दांतल, बिरम सिंगोली, बंशीलाल सेवनी, बालकिशन सरोपा, कमलेश पारेल, प्रकाश बांदोड़ा, सुरेश तखतपुरा, प्रकाश सिंगोली, रामनारायण सिंगोली, श्रवण बीगोद, ब्रजमोहन कांकरोली, महावीर दौलतगढ सहित सेकड़ो ऐरवाल रैदास समाज बन्धु उपस्थित थे।
(फोटो कैप्शन
1- गुरु रविदास की श्रृंगारी प्रतिमा श्रृंगार तस्वीर
2– समाज बंधु एकत्र होकर जयंती मना कर मंदिर निर्माण पर विचार विमर्श करते )

फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …