Breaking News

बलिया पुलिस ने साढ़े छः लाख की लूट का किया अनावरण गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी साहब देंगे इनाम

थाना क्षेत्र बांसडीह  के अन्तर्गत हुई लूट का थाना बांसडीह व SOG टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में सफल अनावरण करते  हुए,  लूट के छः लाख पचास हजार रू0 तथा असलहे  बरामद, कर पाँच अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया बता दें की पिछले शुक्रवार को पेट्रोल पम्प मालिक वादी श्री शम्भू प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 महेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा बलिया के मैनेजर संजय कुमार गोंड़ द्वारा  बैंक में पैसा जमा करने जाते समय अज्ञात मो0 साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मैनेजर से पैसे लूट लेने  के संबन्ध में मु0अ0सं0 207/2021 धारा 392 भादवि का अभियोग थाना बांसडीह  पर पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा महोदय द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण करते हुए प्र0नि0 बांसडीह एवं SOG टीम को घटना के सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटे हुए पैसों की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक सूचनाओं के संकलन के पश्चात क्षेत्राधिकारी बांसडीह के नेतृत्व में प्र0नि0 बांसडीह के अथक प्रयास के पश्चात घटना का सफल अनावरण करते हुए यह प्रकाश में आया कि वादी मुकदमा शम्भू प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 महेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा बलिया का पेट्रोल पम्प मैनेजर संजय गोंड़ ही  घटना का साजिस कर्ता व मुख्य सूत्रधार है और मैनेजर संजय गोंड़ द्वारा अपने साथी लालकेश्वर यादव, पिन्टू मिश्रा, सोनू गोंड़, धनजी बिन्द, अवधेश यादव के साथ योजना बद्ध तरीके से पैसा जमा करने जाते समय अपने सहअभियुक्तों  को दे दिया और घायल होने तथा लूट की घटना का झूठा नाटक किया  कि अज्ञात बदमाशों द्वारा पैसा लूट लिया गया है ।

उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए प्र0नि0 बांसडीह मय फोर्स व SOG टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर 6,50,000/-रू0 की बरामद की गयी* एवं 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त/मैनेजर संजय गोंड़  ने बताया कि वह एसार पेट्रोल पम्प पर पिछेल 4-5 वर्षों से काम कर रहा था, उसने कुछ लोगो से कर्ज ले लिया था जिसे चुकता करने व मकान का कार्य कराने हेतु उसकी नियत खराब हो गयी तथा उसने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बद्ध तरीके से इस झूठी घटना को अंजाम दिया । उक्त घटना के सफल एवं त्वरित अनावरण हेतु पुलिस टीम को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 10,000/- रू0 पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है । घटना के सफल अनावरण करने पर आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है ।

ब्यूरो रिपोर्ट वरुण चौबे

About IBN BALLIA

Check Also

देवरिया – आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव आज दिनांक 16.03.2024 को जनपद देवरिया में …