Breaking News

बलिया ,कलयुगी मां ने 10 माह के अपने बच्चे को छत से फेका , बच्चे की हुई मौत

रिपोर्टर – IBN NEWS,

बलिया, जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कृष्णनगर में शनिवार की सुबह घरेलू विवाद में मां ने 10 माह के बच्चे को छत से फेंक दिया गया। परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु बीएचयू रेफर कर दिया, परंतु अफसोस की बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बड़ी बहन को फंसाने के लिए मां ने दुधमुंहे बच्चे को छत से फेंका था। नानी शोभा देवी ने बेटी पर नाती की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मां को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

शहर कोतवाली के कृष्णा नगर मोहल्ले में अंजू देवी (35) पत्नी गोलू गोड़ अपने मायका कृष्णा नगर में रहती है। उसकी बड़ी बहन मनीषा देवी पत्नी सुरेश गोंड भी रहती है। दोनों बहनों में अक्सर विवाद होता है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह भी बहन से विवाद में अंजू ने अपने 10 माह के बच्चे को छत से फेंक दिया और बहन पर आरोप लगाते हुए चिल्लाने लगी। घटना के समय पति गैस सिलेंडर बांटने गडवार गया था। अंजू की मां शोभा देवी ने पुलिस को फोन कर बेटी पर 10 माह के नाती की हत्या का आरोप लगाया। शोभा देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा कि तीन माह पूर्व इस बच्चे के जुड़वा भाई की भी हत्या कर चुकी है।

कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा की मां को हिरासत में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही करवाई की जाएगी। मां द्वारा अपने ही बच्चे को मार डालने से आक्रोशित दर्जनों महिलाएं कोतवाली पहुंची और ऐसी हत्यारिन मां को फांसी की सजा देने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि यह मां के नाम पर कलंक है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर फोर लेन: फिर दर्दनाक हादसा इस बार जद मे आये नेपाली तीर्थयात्री 2 की मौत दर्जन भर लहुलुहान

  टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर‌। शहर कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र के मिरनापुर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *