रिपोर्टर – जीतेन्द्र कुमार चौबे
बलिया lओडिशा राज्य मे स्थित महाराजा श्री रामचंद्र भंज देव विश्वविद्यालय में 19 नवंबर से 23 नवंबर के बीच पूर्वी जोन अंतर विश्वविद्यालयी ( पुरुष ) वॉलीबॉल लीग 2024-25 की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसमे जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के खिलाड़ी भाग लें रहे है l विश्वविद्यालय के मैनजर एवं कोच डॉ राम शरण यादव ने बताया कि अजितेश प्रताप सिंह ( कप्तान) के साथ 11 सदस्य अनुपम ठाकुर, राजवीर सिंह, विनय यादव,आशीष कुमार, प्रियांशु कुमार दुबे, दीपक यादव, मनीष कुमार, अभिनाश यादव, सुरेन्द्र नरवाल,अनिल कुमार शामिल है l
पहला मैच जे एन सी यू और एस एन पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया जिसमे विश्वविद्यालय बलिया के टीम ने 3-0 से जीत हासिल किया l
दूसरा मैच – जे एन सी यू और आई सी एफ ए आई त्रिपुरा विश्वविद्यालय के बीच खेला गया जिसमे विश्वविद्यालय बलिया की टीम न – 3-0 से हराकर दूसरी जीत हासिल किया l
जे एन सी यू विश्वविद्यालय की टीम के जीत हासिल करने पर कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता और कुलसचिव एस. एल. पाल ने खुशियाँ जाहिर किया है और उन्होंने बधाई एवं शुभकामनायें ज्ञापित किया हैl