Breaking News

अयोध्या – प्रेम विवाह असफल होने पर पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

अयोध्या- प्रेम विवाह असफल होने पर पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा। बलात्कार व गर्भपात का दर्ज कराया मुकदमा। थाना तारुन में दर्ज हुआ मुकदमा।महिला का हो रहा मेडिकल चेकअप, 2020 में हुआ था प्रेम विवाह। एफआईआर के मुताबिक महिला दो बार हुई थी गर्भवती। पति ने दवा खिलाकर कराया था गर्भपात। घर वालों ने प्रेम विवाह नहीं किया स्वीकार। पति ने भी पत्नी को किया अस्वीकार।ससुर पर 8 लाख रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने का लगाया आरोप।थाना तारुन के गंगापुर गांव का मामला।थाना क्षेत्र के ही गयासपुर की रहने वाली है महिला।

 

About IBN NEWS

Check Also

दुर्गा प्रतिमा विर्सजन, रावण दहन स्थल को लेकर चुनार एसडीएम द्वारा निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

  मीरजापुर। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, रावण दहन स्थल को लेकर चुनार उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, तहसीलदार …