अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या- प्रेम विवाह असफल होने पर पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा। बलात्कार व गर्भपात का दर्ज कराया मुकदमा। थाना तारुन में दर्ज हुआ मुकदमा।महिला का हो रहा मेडिकल चेकअप, 2020 में हुआ था प्रेम विवाह। एफआईआर के मुताबिक महिला दो बार हुई थी गर्भवती। पति ने दवा खिलाकर कराया था गर्भपात। घर वालों ने प्रेम विवाह नहीं किया स्वीकार। पति ने भी पत्नी को किया अस्वीकार।ससुर पर 8 लाख रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने का लगाया आरोप।थाना तारुन के गंगापुर गांव का मामला।थाना क्षेत्र के ही गयासपुर की रहने वाली है महिला।