फरीदाबाद:शिरडी साईं बाबा स्कूल साईं धाम की मेधावी छात्रा काजल शर्मा को कक्षा 10वीं की सीबीएसई बोर्ड़ परीक्षा सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और विद्यालय की टॉपर बनने पर जाट समाज फरीदाबाद ने सर छोटू राम मेमोरियल एजुकेशनल अवार्ड व ₹2100/- पुरस्कार माननीय कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि पर डॉ.मोती लाल गुप्ता,संस्थापक साईं धाम ने काजल को बधाई दी और कहा कि उनकी मेहनत और लगन सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। डॉ.बीनू शर्मा,प्रधानाचार्या,शिरडी साईं बाबा स्कूल ने भी काजल की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।