(प्रमोद कुमार गर्ग)
बीगोद–केशव राय पाटन ! राठौर तेली समाज जागृति मंच द्वारा, मां कर्माबाई जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया ! अखिल भारतीय तेली महासभा भीलवाड़ा ग्रामीण जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र तेली ने बताया कि, इस दौरान मुख्य बाजारों में भव्य शोभायात्रा बैंड बाजे व अनेको समाज बंधुओ के साथ निकाली गई जो आयोजन स्थल पहुंची जहां बाबूलाल राठौर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा.. समाज में एक जुटता व शिक्षा से ही जागृति संभव है ।
समय-समय पर समाज को अपनी ताकत दिखानी चाहिए.. महिलाओं को भी अपने घर की जिम्मेदारी से समय निकालकर समाज में सेवाएं देनी चाहिए.. राष्ट्रीय प्रवक्ता रामलाल तेली ने बताया कि,तत्पश्चात सभी अतिथियों सहित अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष तेली बाबूलाल राठौर का आयोजन समिति एवं क्षेत्र वासियों ने पूरे मन से, जोरदार सम्मान किया ।