Breaking News

सदर तहसील स्टैंड ,कैंटीन, दुकान की खुली बोली में नीलामी 14 लाख 72 हजार से अधिक प्रति वर्ष में हुआ

5 वर्षों के लिए की गई नीलामी

प्रत्येक वर्ष 10% बढ़ता जाएगा नीलामी के मूल्य से

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीम सदर के देखरेख में की गई नीलामी

सदर तहसीलदार ने खुली बोली सदर तहसील सभागार में लगवाई

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। सदर तहसील स्थित कैंटीन, स्टैंड और दुकान की नीलामी खुली बोली में बोलीदाताओं ने 1472,400 प्रतिवर्ष में प्राप्त किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन में सदर तहसील परिसर में स्थित दो दुकान एक कैंटीन एक साइकिल स्टैंड/ मोटरसाइकिल की खुली बोली के लिये निविदाएं आमंत्रित किया गया था आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम कुलदीप मीना की देखरेख में सदर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला ने आए हुए निविदा के समस्त बोलीदाताओ की बोली दुकानों कैंटीन व स्टैंड की बोली बारी बारी कानूनगो अजीत सिंह द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए बोली करवाते हुये 14 लाख 72 हजार चार सौ प्रतिवर्ष लगवाने में सफलता प्राप्त किया। सदर तहसील परिसर में दुकान नंबर 1 विनय गुप्ता 24,000 प्रति मांह 288,000 प्रतिवर्ष प्राप्त किया दुकान नंबर दो सचिन श्रीवास्तव 17,000 प्रति माह 204, 000 प्रति वर्ष कैंटीन सचिन श्रीवास्तव 40500 प्रति माह 486,000 प्रतिवर्ष साइकिल / मोटरसाइकिल स्टैंड बृजभूषण 41200 प्रति माह 494,400 प्रति वर्ष ने प्राप्त किया अब सदर तहसील को 14 लाख 72 हजार चार सौ प्रतिवर्ष राजस्व आमदनी प्राप्त होगा यह बोली 5 वर्ष के लिए हुआ 2023 में1472400 पर 10% बढ़ जाएगा बोली दाताओं से अगले वर्ष 10% अधिक लेकर इनके नाम पुनः कर दिया जाएगा अगले 5 सालों तक 10%-10% 2027 तक बढ़ता जाएगा यह पहला मौका है कि इतनी बड़ी राजस्व के साथ सदर तहसील का स्टैंड कैंटीन दुकान की नीलामी की गई है यह बहुत बड़ी उपलब्धि सदर प्रशासन की है। प्राप्त बोली दाताओ को 24 घंटे के अंदर 25% जमा करना होगा ना जमा करने की स्थिति में द्वितीय बोलीदाता को 24 घंटे के बाद दे दिया जाएगा और प्रथम बोलीदाता की जमानत राशि जप्त कर ली जाएगी। स्टैंड तहसील प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक स्टैंड प्राप्तकर्ता नहीं ले सकेंगे व सबकी निगरानी तहसील प्रशासन बराबर करता रहेगा ताकि कोई मनमानी तरीके से वसूली या धन उगाही ना कर सके। तहसील कर्मचारियों स्टीकर उपलब्ध कराया जाएगा जो अपने अपनी गाड़ियों पर लगाएंगे और निर्धारित स्थानों पर रखेंगे लेखपाल कानूनगो लेखपाल संघ भवन पर अपने-अपने वाहनों को रखेंगे जिससे सदर तहसील परिसर में वाहन सुरक्षित रह सके। और कैंटीन में शुद्ध जलपान मिल सकेगा तथा एक नंबर दो नंबर की दुकान से फोटोस्टेट सहित अन्य जरूरी प्रपत्र टाइप संबंधित अन्य कार्य सुगमता से करा सकेंगे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अवैध रूप से अफीम-पोस्त की खेती करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 2145 अफीम-पोस्त के पौधे मय डोडा(अनुमानित कीमत ₹ 1.60 करोड़) बरामद —

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने …