Breaking News

सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता के चलते स्वर्ग द्वार मोहल्ले के निवासियों में आक्रोश,

 

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

✍️ सड़क पर खुले चैंबर से हो सकता है बड़ा हादसा,

✍️ ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे कार्य में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग

28/03/2021 अयोध्या – धार्मिक नगरी अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों के अंतर्गत नगर निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है ,लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में पूरी तरह से अनियमितता बरती जा रही है। सड़कों के निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है साथ ही साथ बेतरतीब ढंग से कहीं नाली चौड़ी, तो कहीं संकरी बना दी जा रही है। क्रॉसिंग खुली व सीवर लाइन के मेनहोल खुले छोड़ दिए गए है़ ठेकेदारों द्वारा।

उक्त चित्र स्वर्गद्वार मोहल्ले में राजेंद्र निवास से होते हुए अड़गड़ा चौराहा होते हुए हरिराम होकर चारुशीला कुंज तक जाता है, इस मार्ग का निर्माण 24 मार्च से ठेकेदार द्वारा शुरू किया गया जिसमें घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया गया। सीवर चैंबर खुले छोड़ दिए गए हैं आने – जाने वाले लोग इन चैम्बरों में गिर -गिर कर चोट खा रहे हैं। अभी गत रात श्री राम कुमार शर्मा जी एक क्रॉसिंग के गड्ढे में गिर गए जिससे उनका पैर टूटते बचा मुहल्ले के लोगों ने उन्हें उठाया ‌ इसी तरह की तमाम दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसकी सूचना क्षेत्रीय पार्षद और अयोध्या नगरी के प्रमुख संत महंत सत्येंद्रदास वेदांती जी सहित अन्य लोगों ने नगर निगम के महापौर, नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता(सिविल)तथा अवर अभियंता नगर निगम अयोध्या को दी, लेकिन कोई कार्यवाही अब तक नहीं हुई । आज 28मार्च होली का दिन है अभी तक कोई अधिकारी या महापौर सड़क का निरीक्षण करने तक आने की जरूरत नहीं किए। ऐसी स्थिति में अगर अभिलंब इस सड़क की उच्चस्तरीय जांच नहीं कराई गई, सीवर टैंक पर ढक्कन नही रखे गए तथा चलने फिरने के लिए सड़क न ठीक कराई गई तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जी से भी की जाएगी, ऐसा महंत सत्येंद्र दास वेदांती जी ने एक प्रेस वार्ता में कहीं है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सड़क के निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया गया है। पत्थर की जगह पुरानी टूटी ईंटें व कूड़ा-करकट डाला गया है। सड़क की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए अन्यथा अयोध्या के संत,महन्त नागरिकों के सहयोग से आन्दोलन करने हेतु बाध्य होंगे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …