Breaking News

सहायक उपनिबंधक ओम् प्रकाश सिंह के स्थानांतरण के बाद हुई भब्य स्वागत समारोह तहसील परिसर में

बलिया, बिल्थरारोड तहसील के सहायक उपनिबंधक ओमप्रकाश सिंह ने स्थानांतरण के बाद आयोजित विदाई समारोह में गुरुवार को कहा कि बेल्थरारोड में अधिवक्ताओं, स्टाम्प लेखक, जनमानस संग कार्यालय कर्मियों का मनमोहक भरा प्यार मिला।

जिसे मैं भूल नहीं सकता। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से मेरा 2 साल का स्वर्णिम कार्यकाल जिस प्रकार गुजरा उसकी जितनी तारीफ करूं कम होगी। जिसे मैं महसूस करते हुए शांतिपूर्वक अपना कार्यकाल पूरा किया। मेरा स्थानांतरण देवरिया के लिए हुआ है। मेरा पूरा प्रयास रहेगा वहां के लोगों का भी मैं दिल जीतने का काम करूंगा । उन्होंने यहां मिले सभी के सहयोग की सराहना की।

विदाई समारोह में वक्ताओं ने कहा कि उप निबंधक ओमप्रकाश सिंह के क्रिया कलापों की काफी की। कहा कि बैनामा प्रक्रिया में त्रुटि होती थी तो उसे सुधार कराकर काम पूरा कराने का काम करते थे। उनका ऐसा सहयोग उप निबंधक कार्यालय से जुड़े सभी लोगो के लिए लाभकर साबित हुआ।

सभी ने उनके कार्यों की सराहना किया और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए तैनाती पर भी इसी तरह का माहौल बनाकर सभी का प्यार जीतने का काम करेंगे।

 

सहायक निबंधन मुकेश कुमार गौतम ने स्थानांतरित उप निबंधक ओमप्रकाश सिंह को मोमेंटो भेंट किया।

गोपाल प्रसाद, राशिद कमाल पाशा, महेन्द्र यादव, सरफराज अहमद, दिलरोह अहमद, पिंकी सिंह, अनिल पाठक, शौकत अली, मुरली यादव, ज्ञान चन्द प्रजापति, मोईन खान, अमीन अहमद, देवेंद्र कुमार गुप्ता, सर्वजीत सिंह, बीरेंद्र यादव रामपुरी, जयप्रकाश यादव, बीरेंद्र बहादुर यादव, अजहर अली, वर्मा, प्रधान दोथ आशुतोष यादव, अहमद रजा, नसीम अहमद, गुलाब चन्द गोंड, प्रभाकर, संजीत कुमार गुप्ता, विशाल सिंह, गंगेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन मुनेश चन्द वर्मा ने किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज विधायक अयोध्या ने दीपोत्सव तैयारी व रिहर्सल का किया निरीक्षण

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या महापौर,कमिश्नर, व डीआईजी के साथ किया स्थलीय निरीक्षण अयोध्या- विधायक …