अयोध्या – लेबनान बेरूत हमले में हसन नसरुल्लाह हिज्बुल्लाह चीफ की मौत के बाद दुनिया भर में एहतेजाजी जलसे हो रहे हैं पूरे भारत में और उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है उसी कड़ी में आज अयोध्या फैजाबाद में भी रात्रि तकरीबन 8: बजे इमामबाड़ा जवाहर अली खा में एक एहतेजाजी जलसा किया गया जिसमें हसन नसरुल्लाह की मौत को शाहीद बताया गया और धर्मगुरुओं ने इजरायल की कड़े शब्दों में निंदा की साथ ही नसरुल्ला को आतंकवाद बताने पर मीडिया की भी निंदा की गई अपने एहतेजाजी तकरीर में मौलाना द्वारा कहा गया कि आतंकवाद कहने से पहले हसन नसरुल्ला की जीवन परिचय जान लेना चाहिए तब उन्हें आतंकवाद कहना चाहिए साथ ही इजरायल अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगे लब्बैक या हुसैन के नारे लगे नेतिनयाहू के पोस्टर भी जलाए गए हालांकि ईमाम वाडा़ से यह एहतेजाजी जुलूस निकालकर चौक जाने वाला था पर खबरों के मुताबिक परमिशन न मिलने के कारण इमामबाड़ा जवाहर अली खां परिसर में ही यह जलसा आयोजित किया गया
इस जलसे को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था और इस आ एहतेजाजी जुलूस के मददे नजर खुफिया तंत्र भी काफी सतर्क रहा इमामबाड़ा परिसर के एहतेजाजी स्थल पहुंचकर नगर कोतवाल के साथ भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे जहां शिया समुदाय की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।