Breaking News

हत्यारे को गिरफ्तार करने वाले साइकिल स्टैंड कर्मचारी सहित अन्य सदस्यों को एडीजी जोन ने दीया प्रशस्ति पत्र

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। शुक्रवार को दीवानी कचहरी परिसर साइकिल स्टैंड के पास हत्या की घटना के आर्मी मैन अभियुक्त को साइकिल स्टैंड सहयोगी कन्हैया लाल की मदद से घटना में प्रयुक्त पिस्टल के साथ पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी एडीजी जोन ने साइकिल स्टैंड कर्मचारी कन्हैयालाल सहित गिरफ्तार करने वाले अन्य सदस्यों को अपने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर हौसला अफजाई किया शायद हत्या करने के बाद आर्मी मैन फरार हो जाता तो पुलिस की और किरकिरी होती कि इतना सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भी कैसे असलहे के साथ न्यायालय परिसर में पहुंचा और हत्या करने के बाद फरार हो गया लेकिन संयोग अच्छा रहा कि साइकिल स्टैंड कर्मचारी ने दिलेरी का परिचय देते हुए आर्मी मैन को गिरफ्तार करने में अपनी अहम भूमिका साबित किया जिसकी वजह से साइकिल स्टैंड कर्मचारी के साथ-साथ अन्य लोगों को भी वाहवाही मिल रही है। महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले साइकिल स्टैंड के कर्मचारी कन्हैयालाल गौड़ अंबेडकर चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी में मौजूद हेड कांस्टेबल विनोद कुमार एचजी सुरेश चौरसिया और पीआरडी राजू यादव को एडीजी जोन द्वारा ज़ोन कार्यालय में प्रशस्ति -पत्र देकर सम्मानित किया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …