Breaking News

एबीवीपी की कार्यकर्ता बनी गोरखपुर जनपद की प्रथम महिला बस चालक

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर की कार्यकर्ता पूजा प्रजापति गोरखपुर जनपद की प्रथम महिला बस चालक बनी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बीते 29 दिसंबर को गोरखपुर जनपद में इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की। पूजा प्रजापति ने इलेक्ट्रिक बस से मुख्यमंत्री को मोहद्दीपुर तक सफर भी कराया।
एबीवीपी गोरखपुर महानगर के महानगर मंत्री प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला है। विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता समाज में ऐसी कोई विधा नही होगी जिसमें अग्रणी भूमिका न निभाता हो। एक ऐसी ही एबीवीपी गोरखपुर महानगर की छात्रा कार्यकर्ता पूजा प्रजापति जो कि गोरखपुर जनपद की प्रथम महिला बस चालक बनी है। पूजा की शिक्षा महानगर के चंद्रावती रमावती महाविद्यालय से एम० ए० राजनीति विज्ञान में प्रथम वर्ष की चल रही हैं, इन्होंने महाविद्यालय में एबीवीपी इकाई की उपाध्यक्ष एवं गोरखपुर महानगर सहमंत्री जैसे दायित्व का निर्वहन किया है। वर्तमान में पूजा एबीवीपी गोरखपुर के क्रीड़ा आयाम सह- संयोजक के दायित्व का निर्वहन कर रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल गोरखपुर जनपद में इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की। पूजा प्रजापति ने इलेक्ट्रिक बस से मुख्यमंत्री को शास्त्री चौक से मोहद्दीपुर तक का सफर भी कराया। उन्होंने कहा कि यह पूरे विद्यार्थी परिषद परिवार के लिए गर्व की बात है कि पूजा प्रजापति विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ता हैं।
इस अवसर पर एबीवीपी गोरक्ष प्रान्त अध्यक्ष प्रोo सुषमा पांडेय, प्रान्त संगठन मंत्री आनंद गौरव, प्रान्त मंत्री सौरभ गौड़, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य नवनीत शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉ अनुपम सिंह,गोरखपुर विभाग संगठन मंत्री आकाश, राज्य विश्विद्यालय कार्य प्रमुख शक्ति सिंह, मीडिया संयोजक अनुराग मिश्र,प्रान्त कार्यसमिति सदस्य प्रभात राय, अनुभव शाही, संजीव त्रिपाठी, आलोक गुप्ता,अभिषेक राय, चंदन सिंह सहित इत्यादि कार्यकर्ताओं ने जनपद की प्रथम महिला बस चालक पूजा प्रजापति को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …