मीरजापुर। थाना क्षेत्र के अहरौरा-जमुई मार्ग पर स्थित जसवा गांव के समीप शनिवार की शाम को घर से बाइक से जा रहा युवक अंसतुलित होकर गिर गया
वही राहगीरों द्वारा घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया था।
वही आज रविवार की सुबह घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक सोनपुर गांव निवासी, आदित्य सिंह पुत्र सहेंद्र सिंह (20) वर्ष, भारतीय किसान यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह कर पौत्र है।