बीगोद– थाना क्षेत्र के रानीखेडा मे मंगलवार रात को महिला को जहरीला जीव काटने हुई मौत।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अधिकारी मूलचंद वर्मा ने बताया श्रीमती नौसर देवी जाट उम्र 40 वर्ष निवासी रानीखेड़ा जो मंलवार रात्रि को खेत पर काम के दौरान जहरीले जीव के काटने से उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गये जिस दौरान नौसर जाट की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। (फोटो- नौसर देवी जाट)