Breaking News

निःशुल्क आवागमन हेतु एक वाहन राज हेल्थकेयर सोसायटी को प्रदान किया गया

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। राज आई हास्पिटल ( यूनिट ऑफ राज हेल्थकेयर सोसायटी ) अपने गुणवत्तायुक्त वृहदस्तरीय नेत्र निवारण उपलब्धियों हेतु जाना जाता है विगत 10 वर्षो से आर्थिक / सामाजिक / भौगोलिक / शिक्षा / जागरुकता जैसी असमानता के कारण जन समुह स्वयं प्राप्त करने में सक्षम नहीं है उनको उनके घर तक पहुच बनाकर निःशुल्क नेत्र इलाज उपलब्ध करने में कार्यरत है तथा विगत करीब 25 हजार लोगों तक सेवायें उपलब्ध करा चुका राज आई हास्पिटल के इस महत्वाकांक्षी सामाजिक कल्याण की योजना में आर्थिक अथवा साधनों को सहयोग स्वरुप प्रदान करने में निजी क्षेत्र / संस्थान की तरफ से भागीदारी निभाते हुए रोटरी क्लब गोरखपुर मिड टाउन एवं संस्कृति पब्लिक स्कूल द्वारा अक्टूबर 2021 से सहभागिता प्रारम्भ किया गया तथा मरीजों के निःशुल्क आवागमन हेतु एक वाहन का डोनेशन भी इसी महीने राज हेल्थकेयर सोसायटी को प्रदान किया गया । कम्यूनिटी केयर में सहभागिता एवं सहयोग से अविभूत डा अनिल कुमार श्रीवास्तव ( प्रतिस्थापक राज आई हास्पिटल ) जी के द्वारा 21/12/2021 सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य एक सम्मान समारोह का आयोजन करके निम्न लोगों को उनके सहयोग के प्रति आभारी एवं मोमेन्टो भेंट किया गया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …