Breaking News

बलिया जिले के गोठहुली गांव में बना अमरनाथ जी के गुफा के तर्ज पर मां दुर्गा का भव्य पंडाल, भक्तों की उमड़ी भीड़

बलिया उत्तरप्रदेश

बलिया ,जनपद के थाना बांसडीहरोड अंतर्गत ग्राम सभा गोठहुली/ईश्वरपुरा में मां के भक्तों एवं ग्रामीणों ने मां भक्त युवा कमेटी के नेतृत्व में शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा का अद्भुत पंडाल बनाया है। पंडाल निर्माणकर्ताओं ने बाबा अमरनाथ जी के गुफा के दृश्य को प्रदर्शित कर पंडाल का निर्माण किया है। जिसमें (शोरुपी) एक हेलीकॉप्टर भी बनाया है जो आकर्षण का केंद्र है।
आयोजकों ने बताया कि इस पंडाल में लगभग 60-70 फिट गुफाओं से होते हुए एवं झरना के ऊपर पुल नुमा बने रास्ते से होकर गुजरते हुए दर्शन पूजन हो रहा है।
सुरक्षा की नजर से थाना स्थानीय की पुलिस फोर्स सक्रिय है और तैनात है।

रिपोर्टर — जीतेन्द्र कुमार चौबे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

वाराणसी – तुलसी विवाह के पर्व के लिए सज रही महादेव की काशी भक्त कर रहे इंतजार

राकेश की रिपोर्ट वाराणसी एक ऐसा शहर है, जिसे धर्म की नगरी के नाम से …