Breaking News

व्यापार मंडल नौतनवा का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष संतोष जायसवाल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी से मिलकर सौपा ज्ञापन

Ibn24×7news
नौतनवा-महाराजगंज
ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में आज़ नौतनवा के उप जिलाधिकारी को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल नौतनवा नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल तहसील नौतनवा में उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

इस कार्यक्रम में ज्ञापन के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग का विरोध किया गया एवं उनके ऊपर अतिरिक्त 20% टैक्स लगाने की मांग भी की गई। ज्ञापन के द्वारा व्यापारियों ने कहा है कि क्योंकि इससे व्यापारी बेरोजगार हो रहे हैं, छोटे व्यापार एकदम चौपट से हो गये है। ऑनलाइन ट्रेडिंग वालों के पास ना तो कोई शोरूम है, ना ही उनको भाड़ा देना है, ना ही स्टाफ का खर्चा देना है, यह सब पैसा बच रहा है और वह लोग सस्ते दोयम दर्जे के माल दे कर के व्यापार को चौपट कर रहे हैंl इसलिए सरकार को इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। व्यापारियों ने स्थानीय नागरिकों को आह्वान करते हुए आगे कहा कि नगर कस्बों के चौराहे पर चाहे कोई कार्यक्रम हो, या कोई हादसा हो तो सबसे पहले शहर के व्यापारी ही दौड़ के आते हैं और उनकी मदद भी करते हैं, चंदा भी देते हैं इसलिए आप सब से निवेदन है कि आप लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग की खरीदारी ना करके शहर के व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाएं।ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल के नगर महामंत्री विंध्याचल अग्रहरी, रवि मद्धेशिया, संजय श्रीवास्तव, मुकेश बेरीवाला, दुर्गा जयसवाल एवं राजा वैश्य सहित व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …