मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के घाटमपुर पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रेलर में बाइक सवार युवक पीछे मारी टक्कर दो युवक गंभीर रूप से घायल।
गुरुवार को कोतवाली कानपुर निवासी गोलू सिंह पुत्र सागर सिंह (24) वर्ष दूसरा युवक अस्सी घाट वाराणसी निवासी गोविंद कुमार दुबे पुत्र सुरेंद्र कुमार दुबे (27) वर्ष एकहि बाइक पर सवार होकर एक्वा जंगल वाटर पार्क अहरौरा जा रहे थे तभी क्षेत्र के घाटमपुर के पास खड़ी ट्रेलर में अनियंत्रित होकर बाइक पीछे से घुस गया और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहूंची पुलिस ने घायलों को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि दोनों युवक एक्वा जंगल वाटर पार्क अहरौरा में झूला लगाने का कार्य करते हैं।