Breaking News

दो से अधिक शस्त्र रखने वाले शस्त्र करें जमा- प्रभारी अधिकारी शस्त्र

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। प्रभारी अधिकारी (शस्त्र)/जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि शासन द्वारा जनपद के ऐसे लाईसेंस जिनके शस्त्र लाईसंेस पर 02 से अधिक शस्त्र स्वीकृत है, के संबंध में सूचना अपेक्षित है।
अतः जनपद के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देशित किया जाता है कि यदि आप द्वारा सात दिवस के अन्दर तीसरा शस्त्र जमा/सरेण्डर किये जाने विषयक कोई सूचना कार्यालय को उपलब्ध नहीं करायी जाती है तो आपको तीनो शस्त्रों में से तीसरा शस्त्र नियमानुसार निरस्त कर दिया जायेगा तथा आपको तीसरा शस्त्र 13 दिसम्बर 2020 के बाद अवैध मानते हुए विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होगे। इस संबंध में किसी प्रकार की शिथिलता बरती जाती है तो उसे गम्भीरता पूर्वक लिया जायेगा।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

लोस चुनाव 2024: पहले दिन 19 उम्मीदवारो ने लिया नामाकंन फार्म सुरक्षा चाक-चौबंद सरगर्मी तेज

  ब्युरो रिपोर्ट राकेश गाजीपुर ; 75-गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र हेतु प्रथम दिन नामांकन …