Breaking News

स्वास्थ्य आरोग्य मेला के दौरान साठ मरीजों का हुआ इलाज

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर। छोटा मीरजापुर स्थित पीएचसी में मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद चिकित्सको ने स्वास्थ कैंप लगाकर मरीजों का उपचार किया। आरोग्य मेला के दौरान टीवी,मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया, सहित अन्य बीमारियों का इलाज किया जाता है । इस दौरान निःशुल्क इलाज के लिए गोल्डन कार्ड भी बनाया जाता है। आरोग्य मेला के दौरान बच्चो की पूर्ण टीकाकरण कार्य किए जाने का प्रावधान है.

बच्चो को टीका लगा अभिभावकों को जागरूक किया गया। जमालपुर सीएचसी पर तैनात चिकित्सक डा राजवंश ने बताया कि रविवार की सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान साठ मरीजों का इलाज किया गया है।स्वास्थ्य आरोग्य मेला के आयोजन से स्थानीय मरीजों को काफी सहूलियत मिला है। इस दौरान डा संजीव गुप्ता, डा संजय, डा बृजेश शास्त्री,सुरेश, कन्हैया लाल, मोहन, कमलाकांत अनुज, सुमन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर मतगणना स्थल पहुचे अफसर डीएम ने कहा कट गयी विजली तो अंजाम के लिए तैयार रहे विभाग

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन …