Breaking News

चुनाव पर्यवेक्षक ने बूथों का निरीक्षण किया ईओ शिवलाल राम को दिए दिशा निर्देश

 

फतेहगंज पश्चिमी। बृहस्पतिवार शाम को पर्यवेक्षक ने कस्बा के सभी पोलिंग स्टेशन पर बने बूथों का निरीक्षण करके जिम्मेदारों को बूथ की पहचान के लिए निर्वाचन आयोग के बैनर को टांगने के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे पर्यवेक्षक हीरालाल ने कस्बा के छह पोलिंग स्टेशन पर बने 24 बूथों का निरीक्षण किया।इस दौरान सभी पोलिंग स्टेशन पर निर्वाचन आयोग का बैनर नही होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। सभी बूथों पर बैनर टांगने के शख्त निर्दश दिए। वह भिटौरा,मुलायम सिंह इंटर कालेज,प्राथमिक विद्यालय फस्ट, प्राथमिक विद्यालय सेकेंड,जानकी देवी वाल विद्यालय, जानकी देवी इंटर कालेज ,खंडविकास कार्यलय पहुँचे। पर्यवेक्षक ने सभी बूथों पर उजाला,पानी ,साफ सफाई के अलावा पोलिंग पार्टियों को ठहरने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश ईओ शिवलाल राम को दिए।ईओ के मुताबिक पोलिंग स्टेशन भिटौरा पर दो,मुलायम सिंह इंटर कालेज पर तीन,प्राथमिक विद्यालय फस्ट पर चार,प्राथमिक विद्यालय सेकेंड पर तीन,जानकी देवी वाल विद्यालय पर तीन,जानकी देवी इंटर कालेज पर छह,खंडविकास कार्यलय पर तीन बूथ वनाये गए है।इस दौरान ईओ शिवलाल राम,लेखपाल जगदीश गंगवार और पुलिस बल मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने सादगी के साथ भरा अपना नामांकन पत्र

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:2014 के बाद जबसे नरेन्द्र मोदी ने देश की …