Breaking News

ज्ञान ज्योति विद्यालय प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन की बैठक हुई बैठक

 

रिपोर्ट सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

फतेहगंज पश्चिमी- प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन की बैठक हुई बैठक मे अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई संरक्षक दिनेश कुमार पांडे जी ने कहा कि 17 महीनों से विद्यालय बंद चल रहे हैं जिससे विद्यालय में को बहुत लंबी क्षति हुई है विद्यालय प्रबंधन की स्थिति बहुत दयनीय हो गई और स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी शून्य हो गई सचिव केसी शर्मा ने कहा सरकार की तरफ से प्राइवेट स्कूलों को कोई वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं हुई जो कि एक दुर्भाग्य है। सरकारी स्कूल के अध्यापक कन्वेंस के माध्यम से बच्चों को स्कूल मे वुला रहे हैं बच्चे बैग लेकर पढ़ने जा रहे हैं

जब विद्यालय जाकर इस बात चरचा की तो मोहल्ला स्कूल पढ़ाने की बात बताई जबकि अध्यापक स्कूल में पढ़ा रहे हैं ।स्कूल में ही बच्चों को बुलाकर पढ़ा रहे हैं जिससे अभिभावकों में भ्रांति सी फैली हुई है सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द विद्यालय खोले जाएं उपाध्यक्ष रमन कुमार जयसवाल जी ने कहां ग्रामीण अंचल में पढ़ाने वाले अध्यापक अन्य कार्यों को करने में मजबूर हो गए क्योंकि परिवार चलाने के लिए उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया क्योंकि ग्रामीण अंचलों में फीस की व्यवस्था बहुत दयनीय हो गई है।

 

अध्यक्ष अजय सक्सेना ने बताया की ग्रामीण अंचलों में चलने वाले विद्यालयों की फीस गत वर्ष भी प्राप्त नहीं हो पाई और इस बार भी प्राप्त नहीं हो पाई स्कूल प्रबंधक के पास गाड़ी आदि की किस्त देना एक समस्या बन गई है ।सरकार को कोई ऐसी गाइडलाइन निकालनी चाहिए जिससे बच्चों को विद्यालय कोविड-19 गाइडलाइन के तहत में पढ़ाया सके क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई मे ना तो छात्र रुचि ले रहे हैं.

 

और ना ही अभिभावक उपाध्याय राजेश सक्सेना ने बताया की सरकार को लाइट का बिल माफ करना चाहिए बेसिक और माध्यमिक स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापकों को सरकार की तरफ से कोरोना कालका मान देय देना चाहिए। इस अवसर पर तुषेन्द यदुवंशी सुभाष सक्सेना राजीव मिश्रा नरसिंह सुधीर शर्मा मनीष राठौर कुलदीप गंगवार ओमेंद्र सिंह सिंटू पाठक जितेंद्र सिंह आबिद अंसारी जाकिर हुसैन साकिर हुसैन अमित कुमार जसवीर सिंह मोवीन आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …