Breaking News

बीगोद सहित 7 सीएससी बनेगी मॉडल 12 डॉक्टर व 24 घंटे मिलेगी सुविधा

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान


बीगोद– राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में एक एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल बनाया गया। उसी के अनुसार मांडलगढ़ उपखंड क्षैत्र बीगोद मांडल सीएचसी

के
लिये बीगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का चयन किया गया। मॉडल सीएचसी पर विशेषज्ञों की नियुक्ति के बाद लोगों को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा ।हर सीएचसी 12 डॉक्टरों सहित 35 का स्टाफ लगाया जाएगा। आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र योजना के तहत इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से ग्रामीण व उपनगरीय क्षेत्रों में रोगियों को उपचारित करने के साथ साथ जन समुदाय मैं लोगों को पहचानने व रोकथाम के लिए कार्य किया जाएगा

क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी- आदर्श सीएससी पर ओपीडी व आईपीडी जनरल मेडिसन ,सर्जरी स्त्री रोग ,शिशु रोग, विशेषज्ञ डेंटल एवं आयुष 24 * 7 आपातकालीन सेवाएं 24 * 7 डिलीवरी सेवाएं सप्ताह में एक बार नेत्र रोग से विशेषज्ञ संबंधित सेवाएं, गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग निदान एवं उपचार फिजियो थेरेपी रिहबि्लटेशन सेवाएं बेहतर जीवन शैली के लिए परामर्श व 37 तरह की जांच होगी

एक सीएचसी पर रहेगा विशेषज्ञ व स्टॉफ
जनरल सर्जन एक फिजिशियन एक
प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ एक
शिशु रोग विशेषज्ञ 1
निश्यचेतन -1
दंत रोग विशेषज्ञ 1
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर 5
मेडिकल ऑफिसर आयुष एक
स्टाफ नर्स 10
फार्मासिस्ट एक फार्मासिस्ट आयुष एक एएनएम एक
लैब टेक्नीशियन दो रेडियोग्राफर एक
आहार विशेषज्ञ
एक नेत्र सहायक
एक दंत चिकित्सा सहायक एक

कोल्ड चैन वैक्सीन लाजिस्टिक असिस्टेंट एक

ओटो टेक्निकल एक काउंसलर एक
अन्य एक
कुल 35
यह सुविधा जिले 7 विधानसभा क्षैत्र माडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रहेंगी

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी मुस्ताक खान ने बताया कि अभी तक दो आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु लिए प्रस्ताव
जिसमें सीएचसी बीगोद व करेडा के भवन निर्माण तथा विस्तारीकरण के लिये
डीएमएफटी की मीटिंग में प्रस्ताव लिया गया। जिन पर कार्रवाई जारी है साथ ही मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बिगोद,भीलवाड़ा विधानसभा क्षैत्र में पुर, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में बनेडा, मांडल विधानसभा क्षेत्र में करेड़ा, सहाडा विधानसभा क्षेत्र में रायपुर,,जहाजपुर विधानसभा मे जहाजपुर व आसीद विधानसभा क्षैत्र आसीद बनेगा

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी का कहना हमने सभी आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गैप एनालिसिस कर लिया है तथा आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ की आवश्यकता अनुसार रिक्त पदों को भरने हेतु राज्य सरकार को लिखा गया है तथा आवश्यक उपकरण के लिए विधायक महोदय से अनुरोध किया गया है। (फोटो कैप्सन– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीगोद जहां बनेगा मॉडल सीएससी )
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …