लापरवाही पाने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को किया निलंबित
मीरजापुर। नमक रोटी के प्रकरण के बाद एक बार फिर सामने प्रकाश में आया है। जमालपुर ब्लाक के हिनौता ग्राम सभा के लतिफपुर गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय अहरौरा में 43 बच्चों में कुल दो लीटर दूध पिलाने का मामला प्रकाश में आया था। जिससे ग्रामीणों ने तुरंत खण्ड शिक्षा अधिकारी जमालापुर को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही विद्यालय परिसर में पहूंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी देव मणि पाण्डेय ने निरीक्षण कर गांव वासियों को कार्यवाही करने का दिया आश्वासन।
इस संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी जमालपुर द्वारा यह जानकारी मिली है कि हिनौता कंपोजिट विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता एवं एमo डीo एमo की गुणवत्ता खराब होने और बार बार शिकायत मिलने पर सरिता देवी को निलंबित कर दिया गया।वही ग्रामीणों ने बताया कि चार दिसम्बर को प्रधानाध्यापिका सरिता देवी द्वारा तीन लीटर दूध को 42 से 43 बच्चों में वितरण किया जा रहा था तभी हम गांव वासी विद्यालय में पहूंचे और उसी दूध को जब नापा गया तो दो लीटर दूध निकला और उसी दो लीटर दूध को 15 बच्चो में वितरण किया गया। और हमलोग के द्वारा वीडियो मना करने पर प्रधानाध्यापिका ने फसाने की बात कही। इस प्रकरण की जानकारी उच्च शिक्षा अधिकारी को दी गई।