Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मिर्जापुर
मिर्जापुर । शास्त्री सेतु के कम्पन की जांच करने आए भारत सरकार के CRRI के ब्रिज इंजीनियरिंग स्ट्रक्टर (BES) के विभागाध्यक्ष श्री गणेशकुमार साहू एवं सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, ब्रिज इंजीनियरिंग एन्ड स्ट्रक्टर एस एस गहरवार, साथ में PWD. के AE अजित कुमार सोनकर से पुल की स्थिति, अग्रिम कार्रवाई की जानकारी लेने के पश्चात विंध्यप्रसाद पत्रिका के सम्पादक सलिल पांडेय ने मां विंध्यवासिनी की महिमा से सम्बन्धित साहित्य भेंट किया । विंध्यवासिनी धाम की महिमा से वाकिफ होकर दोनों वरिष्ठ अधिकारी अत्यंत अभिभूत हुए । अधिकारियों ने बताया कि लगभग दो माह बाद ‘मोबाईल ब्रिज इंस्पेक्शन मशीन’ से भार क्षमता की पूरी स्थिति की जांच के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा ।उक्त अधिकारियों ने इस मशीन के कार्य करने की तकनीकी जानकारी भी दी ।
Tags मिर्जापुर
Check Also
पहल संस्था द्वारा शहीदों की याद मे ‘श्रद्धांजलि सभा’ का आयोजन 15 अगस्त को
Ibn24×7news सिसवा बाजार महराजगंज पिछले तमाम वर्षो की भातीं इस वर्ष भी पहल संस्था शहीदों …