Ibn24x7news रिपोर्ट सविता यादव बीजपुर सोनभद्र संवाददाता
6सितम्बर 2018
एन टी पी सी परियोजना बीजपुर सोनभद्र में गहमा गहमी के बीच एस सी एस टी समिति का चुनाव हुवा सम्पन्न
बीजपुर थाना अन्तर्गत एन टी पी सी परियोजना में एस सी एस टी समिति का चुनाव कल्याण केन्द्र में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें श्री अशोक कुमार को महामंत्री तथा श्री आई डी राम को अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया, तथा श्री संजय कुमार को कोषाध्यक्ष, श्री कनक लाल तथा श्री कृष्णा अमर को क्रमश:उपाध्यच्छ प्रथम व द्वितीय तथा क्रिश्न कुमार को संयुक्त सचिव एवं राजेश कुमार को संगठन सचिव चुना गया ।
तथा चुनाव के बाद नवनिर्वाचित महामंत्री श्री अशोक कुमार ने उपस्थिति सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा अध्यक्ष महोदय ने सभा समापन की घोषणा की ।
*रिपोर्ट * सविता यादव
Tags सोनभद्र
Check Also
बिग ब्रेकिंग सपा की पूर्व विधायक एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा की पूर्व विधायक एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ दर्ज …