Breaking News

देवरिया – इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक शाखा देवरिया का लोकार्पण मुख्य डाक घर देवरिया में मुख्य अतिथि सदर सांसद कलराज मिश्र द्वारा फीता काटने के साथ किया


Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र यादव
देवरिया(सू0वि0) 01 सितम्बर। इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक शाखा देवरिया का लोकार्पण मुख्य डाक घर देवरिया में मुख्य अतिथि सदर सांसद कलराज मिश्र द्वारा फीता काटने के साथ किया गया। लोकार्पण के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रुप में सदर विधायक जन्मेजय सिंह, रामपुर कारखाना विधायक कमलेश शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, जिलाधिकारी अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक एन0 कोलांची उपस्थित रहे। मा0प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में किये गये लोकाणपर्ण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे उपस्थित जनो ने देखा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा इस बैकं प्रणाली में खोले गये खाता धारको को क्यू0आर0 कार्ड प्रदान किया गया तथा विशेष अनावरण का विमोचन किया गया।
मुख्य डाकघर परिसर में आयोजित इस लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए सदर सांसद श्री मिश्र ने कहा कि वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में यह अभूतपूर्व कार्य साबित होगा। इस बैकिंग व्यवस्था से डाक घर अब डाक कार्य के साथ साथ बैंक के रुप में कार्य करेगा। सुदुर ग्रामीण क्षेत्रो में अब ग्रामीण जन अपना पैसा आसानी से निकाल व निवेश कर सकेगे। साथ ही साथ समय समय पर सरकार द्वारा अनुदानित धनराशि उन्हे पूरी पारदर्शिता से अन्तरण हो सकेगा। वरिष्ठ नागरिक भी बिना किसी परेशानी के अपना लेनदेन कर सकेगें। बैकिंग का ऐसा प्रबंधन इससे होगा कि घर बैठे मोबाईल एप से अपना लेन देन कर सकेगें। इस अद्भूत योजना का डाक विभाग को उत्तरदायित्व सौपा गया है क्योकि डाक विभाग पूर्व से इस तरह के कार्य करता रहा है। केवल कार्य तरीके में भिन्नता थी। उन्होने कहा कि इससे डिजिटल लेनदेन व ग्रामीण स्तर पर बैकिंग लेन देन का आधारभुत ढाचा विकसित होगा। इंटरनेट के माध्यम से कोर बैकिंग, आर0टी0जी0एस0 लेनदेन, एस0एम0एस0, आनलाईन आदि के द्वारा जरुरतमंद डाकियो के माध्यम से ही लेनदेन कर सकेगें। यह सभी कार्य पेपरलेश होगा। इसमें खाता खोलने के लिये केवल आधार कार्ड एवं अंगूठा लगाये जाने की जरुरत होगी और कम समय में अल्पतम 1 मिनट में ही यह कार्य पूर्ण होगा। उन्होने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक के सेवा कार्य से एक एक पैसे के लेनदेन में पूरी पारदर्शिता होगी। उन्होने यह भी कहा कि इसके समुचित प्रशिक्षण की डाक कर्मियों एवं उपभोक्ताओ को दिलाये जाने की जरुरत होगी।
‘‘इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक आपका बैंक आपके द्वार’’ पहुॅचाये जाने के मूल भावनाओं के अनुरुप कार्य करेगी जो प्रधानमंत्री जी की संकल्पना पर आधारित है। इस बैंक का यह भी कार्यमंत्र होगा कि हर एक ग्राहक महत्वपूर्ण है। अब इससे गांव गरीब, किसान, मजदूर, महिला, छोटे उद्यमी, जरुरत के हिसाब से बिना किसी भागदौड के अपने डाकिये से ही लेनदेन कर सकेगें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने इस बैंक प्रणाली में खुले खाताधारक को क्यू0आर0 कार्ड जिन्हे प्रदान किया उनमें वशीउल्लाह, शंकरजी, अन्शु यादव, अबिना खातुन, सिन्हासन प्रजापति शामिल है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित अन्य उपस्थित मंचासीन अतिथियों को बुके व स्मृति चिन्ह प्रदान कर डाक अधीक्षक पारसनाथ, वरिष्ट डाक निरीक्षक अजय कुमार पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर आनन्द पाण्डेय द्वारा गणेश बन्दना से की गयी। उन्होने शास्त्रीय मनोहारी गीत प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण डाक निरीक्षक अजय कुमार पाण्डेय तथा डाक अधीक्षक द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक के पूरे कार्य प्रणालियों पर प्रकाश डाला गया। संचालन श्री सी0वी0 शुक्ला द्वारा किया गया। आगन्तुको के प्रति आभार इस बैंक के प्रबंधक तुषार तिवारी द्वारा जताया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बिजय कुमार दुबे, शशिप्रकाश मिश्र, अजय कुमार दुबे, भूपेन्द्र सिंह, संजय राव, अम्बिकेश पाण्डेय, अंकुर राय, श्रीप्रकाश सिंह, उप निदेशक कृषि प्रसार डा0ए0के0 मिश्र, अपर जिला बचत अधिकारी अनित कुमार, सहित अनेकानेक गणमान्य व्यक्ति प्रबुद्व जन डाक कर्मी आदि उपस्थित रहे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग-देवरिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – इफ्तार पार्टी का इकराम मंजिल कोठी पर हुआ आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा इकराम मंजिल …