दिनांक 01 .09.2018
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभाराज द्वारा अपराधो की रोकथाम व तलाश वान्छित / वारण्टि हेतु चलाये गये अभियान में टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह , व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री ब्रह्मानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठीत टीम को द्वारा अनुसूचित जाति के महिला के साथ हुये बलात्कार के सम्बन्ध में दिनांक 31.08.18 को पंजीकृत मु0अ0सं0 209/18 धारा 376/506/343 व 3(2)5 SC/ST Act का वान्छित अभियुक्त छोटकऊ उर्फ वकील अहमद पुत्र मोहम्मद अली निवासी भगवान पुर माफी को, थानाध्यक्ष श्री ब्रह्मानन्द सिंह मय हमराही पुलिस बल के साथ सनसनी खेज घटना का अन्जाम देने वाला दुराचारी को 10 घण्टे के अन्दर झिंगहा घाट चौराहे से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त छोटकऊ उर्फ वकील अहमद पुत्र मोहम्मद अली निवासी उपरोक्त को जेल रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
छोटकऊ पुत्र मोहम्मद अली निवासी भगवान पुर माफी थाना रामगांव जनपद बहराइच
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.थानाध्याक्ष श्री ब्रह्मानन्द सिंह थाना रामगांव बहराइच
2.उ0नि0 रामसजीवन निषाद थाना रामगांव बहराइच
3.आरक्षी अखलक अहमद थाना रामगांव बहराइच
4.आरक्षी प्रमोद कुमार सिंह थाना रामगांव बहराइच
Tags बहराइच
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज कचहरी की नई बिल्डिंग पर हुआ हादसा
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। कचहरी की नई बिल्डिंग पर हुआ हादसा, कचहरी की नई …