Breaking News

सेमीफाइनल मैच में कुशीनगर ने बनारस को 3,0 से व नैपाल ने छपरा को 4,3 से हराया

Ibn न्यूज़ रिपोर्ट मोहम्मद असलम सलेमपुर देवरिया

स्थानीय तहसील छेत्र के मोहम्मद हुसैन इंटर कालेज के मैदान में खेले जारहे राज्य स्तरीय फिरोज मेमोरियल प्रतियोगिता के चौथे दिन पहला राउंड सेमीफाइनल रोमांचक मैच कुशीनगर व बनारस के बीच खेला गया जिसमें कुशीनगर की टीम ने बनारस को 3,0 से हराकर फाइनल में अपना स्थान बना लिया है वहीं दूसरा राउंड खेला गया मैच रोमांचक व संघर्षपूर्ण रहा दोनों टीमें एक दूसरे को पराजित करने के लिये अंतिम 90 मिनट तक प्रयास करती रहीं परंतु दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने में असफल रहे कोई खिलाड़ी गोल नही कर सका रेफरी द्वारा पेनाल्टी ट्राइब्रेकर में नैपाल ने छपरा को 4 , 3 से पराजित कर फाइनल में स्थान पक्की कर ली दिनांक 1 जनवरी दिन शानिवार को फाइनल मुकाबिला कुशीनगर व नैपाल के बीच दिन के दो बजे खेला जायेगा वहीं शुक्रवार 31 दिसम्बर को खेले गए सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथिति विद्यालय के प्रबंधक शमशाद आज़म उर्फ मुन्ना बाबू व आयोजन के अध्यछ आरिफ अली अंसारी , प्रबंधक डाक्टर आफताब आज़म, शादाब कमर व दूसरे राउंड के अतिथि शमशाद मलिक , आरिफ अली अंसारी, डाक्टर सफीउल्लाह ग्राम प्रधान , मोहम्मद असलम पूर्व प्रधान आदि ने खिलाड़ियों से परिचय कर खेल आरम्भ कराया यहां बताते चलें कि 19 86 , 87 के दौरान स्वर्गीय आबिद अली अंसारी ने इसी मोहम्मद हुसैन इंटर कालेज के प्रागंग में देश के नामीग्रामी खिलाड़ियों को आमंत्रित कर विशाल प्रतियोगिता जैसे महिला कुश्ती फोटबाल व फिल्मी दुनिया के दारा सिंह ,असीत सेन जैसे हस्तियों को बुलाकर पूरे मंडल व जिले का नाम रौशन किये थे जानकार बताते हैं कि स्वर्गीय आबिद अली जी के बाद बहुत दिनों के बाद इस तरह का आयोजन देखने का सैभाग्य प्राप्त हुआ है ।

About IBN NEWS

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …