Breaking News

सलेमपुर देवरिया: अवैध शराब के धंधे में पकड़े गये माफियाओं के मामीले में पुलिस का बड़ा खेल

अवैध शराब के धंधे में पकड़े गये माफियाओं के मामीले में पुलिस का बड़ा खेल
सलेमपुर लार पिनडी से अवैध शराब के धंधे में पकड़े गये माफियाओं के मामीले में लार पुलिस बड़ा खेल खेलरही है ! बताया जाता है कि चार दिन पूर्व लार थाना क्षेत्र ग्राम पिनडी के एक मकान से पकड़ी गयी भारी मात्रा में शराब के साथ बाप बेटा के मामीले में लार पुलिस खेल खेलरही है ! पुलिस की इस खेल से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है अब क्षेत्र के लोग पुलिस पर आरोप लगाने से नही थकते |
सूत्रों से मिली जानकारी के मोताबीक लार क्षेत्र के पिनडी निवासी एक व्यक्ति के मकान में लग भग 400 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित बनाकर रक्खा गया था जिसकी सूचना किसी ने पुलिस कप्तान देवरिया को दे दिया ! पुलिस कप्तान ने इस की सूचना लार पुलिस को ना देकर क्राइम ब्रांच को दिया ! क्राइम ब्रांच की टीम तुरन्त हरकत मे आयी और पिनडी पहुंचकर उक्त शराब बन रहे मकान मे छापे मारी की सूत्र बताते है कि स्वाट टीम ज्यों ही उस मकान पर पहुंची जहां शराब बनाकर स्टोर किया जा रहा था पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी उक्त टीम पर फायर करने लगे जिससे स्वाट टीम को खतरा पैदा होता देख कर लार पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया |
भारी संख्या मे पहुंची लार पुलिस ने मकान को चारों तरफ से घेर लिया और मकान के अंदर घुसकर 400 पेटी से अधिक हरियाणा निर्मित शराब बरामद कर बाप बेटा सहित चार लोगों को हिरासत मे ले लिया तथा साथ ही 3 कार को भी अपने कब्जे में लेलिया !शराब के धंधे में गिरफ्तार झूला सिंह व अरविंद सिंह सहित चार लोगों को एक दिन हिरासत में रक्खा उसके बाद पुलिस उन अभियुक्तों को कहाँ ले गयी जानकारी नही है ! इसी बीच शनिवार को बिहार कटेया थाना क्षेत्र के एक गांव के सामने कार में आग लग गई जिसमें शराब लदा था रविवार को वही पुलिस झूला सिंह को 47 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ जेल भेज दिया | अगर सूत्रों के दिये हुए खबरों को माना जाए तो लार पुलिस अपने निजी वाहन से अरविंद सिंह को लेकर साथ घूम रही थी इस पुलिस कि कार्यशैली को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है लोगों का कहना है कि पुलिस पिनडी में पकड़ी दो दिन लार थाने में रक्खी फिर गाड़ी तीन दिन बाद बिहार में आगलगी हालत में पड़ी मिली वहीं झूला सिंह को कटयां पुलिस जेल रवाना कर रही है ये लार पुलिस का एक खेल है जो इस वख्त चर्चा का विषय बना हुआ है ! इस बाबत जब लार के एस ओ से पूछा गया तो वह टाल गये |
 
रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …