Breaking News

लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी स्टेट बैंक की शाखा एडीवी में खाताधारकों को किया जा रहा परेशान

मोहम्मदी स्टेट बैंक की शाखा एडीवी में खाताधारकों को किया जा रहा परेशान
लखीमपुर खीरी-मोहम्मदी स्थित स्टेट बैंक की शाखा एडीबी में खाताधारकों को परेशान किया जा रहा है खाताधारकों के बैठने तक की व्यवस्था बैंक में नहीं है खाताधारक जमीन पर ही बैठकर अपना समय गुजार रहे हैं और बैंक के कर्मचारी कानों में हेडफोन लगाकर गाना सुनने में मस्त हैं आपको बताते चलें कि इस समय किसान अपने गन्ने की सिंचाई कर रहे हैं और धान लगाने की तैयारी में भी हैं स्टेट बैंक की इस शाखा में ज्यादातर खाता धारक गांव व देहात क्षेत्र के हैं इन खातेदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही बैंक के स्टाफ की अभद्रता का भी शिकार होना पड़ रहा है आज एक किसान ने मुख्यमंत्री को शिकायत प्रार्थना पत्र में कहा है कि उस किसान ने 19 तारीख को अपने गोल्ड लोन का पैसा जमा कर दिया था तब से आज तक बैंक के कई चक्कर काटने के बावजूद भी किसान का सोना वापस नहीं किया जा रहा था |
आज उस किसान द्वारा अपना सोना वापस मांगा गया तो बैंक में तैनात कर्मचारी प्रदीप कुमार द्वारा किसान के साथ अभद्रता की गई तथा उसे काफी अपमानित करके बैंक से बाहर निकाल दिया गया जब बैंक के स्टाफ को इस बात की जानकारी मीडिया के द्वारा हुई तब बैंक के अन्य स्टाफ द्वारा किसान का सोना वापस किया गया जब इस संबंध में शाखा प्रबंधक से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं हैदराबाद में हूं पता करके ही कोई बात बता सकता हूं|
 
रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …