Breaking News

मीरजापुर: शिक्षा ही विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है:अनुप्रिया पटेल

शिक्षा ही विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है:अनुप्रिया पटेल
मीरजापुर = मड़िहान तिसुही स्थित रविवार को ओम साँई विन्ध्य कालेज ऑफ फार्मेसी(डी फार्मा)के आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर मिर्ज़ापुर संसद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री:अनुप्रिया पटेल का ढोल नगाड़ों के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया।इसके पूर्व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण दीपप्रज्वलित किया गया। फीता काटकर विद्यालय का लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है।शिक्षा से ही रोजगार के अवसर प्राप्त किये जा सकते हैं।
सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सड़क,मेडिकल कालेज इत्यादि जिले को सौगात के रूप दिया गया है।मंडलीय चिकित्सालय को जल्द ही नया रूप में देखने के लिए मिलेगा।क्षेत्र में शिक्षा के संसाधनों का अभाव रहा है।जिसको पूरी करने के लिए जगदीश सिंह का योगदान मिल रहा है।
विधान परिषद सदस्य शिक्षक संघ चेतनरायन सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लिए विद्यालय रोजगार सावित हो रहा है।मड़िहान क्षेत्र में गरीबी अधिक है।क्षेत्र के हिसाब से यहाँ निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था के लिए राज्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि गौरमेंट का कोई टेक्निकल कालेज इस क्षेत्र में नही है।रोजगार परक नही बल्कि रोजगार सृजन स्कूल होने चाहिये।क्षेत्र के लोग ऐसे विद्यालयों का खर्च नही बहन कर सकते।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि शिक्षा की पूजा होती है।कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।जगदीश सिंह,गजेंद्र प्रताप सिंह,राजेन्द्र प्रसाद सिंह,लालबहादुर सिंह,बालेंदुमणि त्रिपाठी,राहुल प्रकाश कोल,मनोज जायसवाल,गंगासागर दूबे आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …