Breaking News

मिर्जापुर – पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की सम्भावना के दृष्टिगत बड़े वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबन्धित

Ibn24x7news रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर l
*पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की सम्भावना के दृष्टिगत बड़े वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबन्धित*
*जनपद मीरजापुर की शहरी सीमा में रहेगा प्रवेश वर्जित उल्लंघन करने पर धारा 32 पुलिस एक्ट में होगी वैधानिक कार्यवाही*
*दिनांक-27-06-2018 को मध्य रात्रि से प्रारम्भ होकर कार्यक्रम की समाप्ति तक आदेश रहेगा लागू*
*बड़े वाहनों के लिये बनाया गया डायवर्जन प्लान, शास्त्री सेतु पर भी भारी वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबन्धित*
श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा पूर्णिमा पर्व के अवसर पर माँ विन्ध्यवासिनी धाम विन्ध्याचल में दर्शनार्थियों की होने वाली भारी भीड़ के चलते जनपद में धारा 31 पुलिस एक्ट में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये जनहित में शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित किया गया है। जनपद में लागू किया गया यह प्रतिबन्ध दिनांक-27-06-2018 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होकर कार्यक्रम के सकुशल समाप्ति तक लागू रहेगा तथा प्रतिबन्ध का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध धारा 32 पुलिस एक्ट में वैधानिक कार्यवाही करायी जायेगी। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त प्रतिबन्ध माँ विन्ध्यवासिना धाम विन्ध्याचल में विभिन्न अवसरों पर आने वाले श्रद्धालुओँ की भारी भीड़ के चलते लगने वाले भीषण जाम की स्थिति से बचने के लिये लागू किया गया है।
उक्त प्रतिबन्ध के दौरान जनपद में भारी वाहनों के लिये निम्नानुसार रूट निर्धारित (डायवर्जन प्लान) किया गया हैः-
*1- रीवाँ की ओर से आने वाले भारी वाहनों को थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत स्थित बरौधा तिराहे पर रोक दिया जायेगा तथा जिन वाहनों को इलाहाबाद की ओर जाना है,उन्हें तिराहे से भारतगंज की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।*
*2- सोनभद्र की ओर से आने वाले भारी वाहनों को चौकी राजगढ़ पर रोक दिया जायेगा तथा चौकी राजगढ़ से वाया सक्तेशगढ़ होते हुये डायवर्ट किया जायेगा।*
*3- चुनार की ओर से आने वाले भारी वाहनों को चौकी सक्तेशगढ़ पर रोका जायेगा तथा सक्तेशगढ़, राजगढ़, पटेहरा, दीपनगर होते हुये लालगंज जाने हेतु डायवर्ट किया जायेगा।
*4- चौकी बरकछा अपने चौकी के 02 आरक्षियों के साथ बरकछा पहाड़ी (डी0आई0जी0 कैम्प चन्दईपुर जाने वाले मार्ग के पास) उपस्थित रहकर भारी वाहनों को शहर की ओर नहीं आने देगें।*
*5- चौकी प्रभारी करनपुर थाना कोoदेहात अपने चौकी के 02 आरक्षियों के साथ भारी वाहनों को जनपद मीरजापुर की ओर आने से रोकेगें।
*6- प्रभारी निरीक्षक पड़री अपने थाने से 01 उ0नि0, 02 आरक्षियों की ड्यूटी पड़री बाजार से पूरब बाजार से बाहर ड्यूटी लगाकर भारी वाहनों को मीरजापुर की ओर नहीं आने देंगे।
*7- चौकी प्रभारी चेतगंज अपने चौकी से दो आरक्षियों की ड्यूटी भदोही-मीरजापुर सीमा पर लगाकर गोपीगंज से कोई भी भारी वाहन मीरजापुर की ओर नहीं आने देंगे।*
*8- औराई के तरफ से आने वाले भारी वाहनों को टेढ़वा सकरी पुलिया से उत्तर चौकी प्रभारी टेढ़वा दो आरक्षियों की ड्यूटी लगाकर किसी भी भारी वाहनों को मीरजापुर की ओर नही आने देगें।*
*9- जनपद इलाहाबाद से मेजा, माण्डा होते हुये आने वाले भारी वाहनों को चौकी प्रभारी गैपुरा द्वारा गैपुरा चौराहे पर अपने चौकी से 02 आरक्षियों की ड्यूटी लगाकर वाहनों को जनपद मीरजापुर की ओर आने से रोका जायेगा।*
उक्त डायवर्जन प्लान का कड़ाई से अनुपालन कराने व उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 32 पुलिस एक्ट में वैधानिक कार्यवाही कराये जाने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …