Breaking News

महारानी वैष्णो देवी मंदिर में मनाई गई अष्टमी महागौरी की हुई पूजा अर्चना

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:महारानी वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रि के आठवें दिन अष्टमी मनाई गई तथा मां के स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना की गई। अष्टमी के दिन मां वैष्णो सेवा मंडल,फूलों वाली मंडली राज सहगल द्वारा महामाई का गुणगान किया गया। इस मौके पर सुबह व सायं मां महागौरी की आरती की गई जिसमें मुख्य रूप से मनमोहन बेदी,संजय शर्मा, धीरज,केसी लखानी,राहुल, काशीराम,अनिल,रमेश सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद थे। महामाई के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।
मंदिर के प्रधान सेवक जगदीश भाटिया ने बताया कि नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि महागौरी की पूजा करने से शारीरिक व मानसिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है। महागौरी की पूजा से धन,वैभव व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि नवरात्र पर्व पर दुर्गाष्टमी या महाष्टमी के दिन कन्याओं की पूजा की जाती है। जिसे कंजक भी कहा जाता है। इस पूजन में नौ साल की कन्याओं की पूजा करने का विधान है। माना जाता है कि महागौरी की उम्र भी आठ साल की थी। कन्या पूजन से भक्त के पास कभी भी कोई दुख नहीं आता है और मां अपने भक्त पर प्रसन्न होकर मनवांछित फल देती हैं।

About IBN NEWS

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …