Breaking News

मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का सत्याग्रह आन्दोलन 20 फरवरी से

योगी सरकार का विरोध नहीं करेंगे मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक

मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के पदाधिकारियों की एक आपात बैठक आज मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकंदर बाबा के आवास पर प्रदेश सलाहकार इसरार अहमद इदरीसी की अध्यक्षता में संपन्न हुई | जिसमें अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मदरसा आधुनिकीकरण योजना का नवीनीकरण न किए जाने तथा पिछले पांच वर्षों से अधिक समय के बकाया वेतन भुगतान एवं सत्र 2023-2024 हेतु जारी केन्द्रीय बजट में बजट आवंटित न किये जाने के मुद्दे को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी |
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकन्दर बाबा ने कहा कि आगामी 20 फरवरी से इको गार्डन पार्क लखनऊ में प्रस्तावित अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आन्दोलन में प्रदेश के समस्त जिलों के शिक्षकों के साथ जनपद बहराइच के भी सभी शिक्षक समय से पहुँच कर सत्याग्रह आन्दोलन को सफल बनायें | प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकन्दर बाबा ने सत्याग्रह आन्दोलन को सफल बनाने हेतु पदाधिकारियों कों जिम्मेदारियां भी सौंपी |

मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का ऐतिहासिक फैसला

योगी सरकार का नहीं करेंगे विरोध, केन्द्र सरकार के खिलाफ होगा सत्याग्रह आन्दोलन
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के प्रदेश सलाहकार इसरार अहमद इदरीसी ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के मदरसा शिक्षकों के हित में किये जाने वाले निर्णयों को देखते हुए यह तय किया गया है कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों द्वारा यूपी सरकार का कोई विरोध नहीं किया जायेगा तथा माननीय मुख्यमंत्री के माध्यम से पुनः भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु यह सत्याग्रह आन्दोलन किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा पिछले पांच वर्ष से अधिक समय का वेतन बकाया होने के साथ ही अभी तक न तो मदरसा आधुनिकीकरण योजना का नवीनीकरण ही किया गया है और न ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये जारी बजट में शिक्षकों के वेतन हेतु बजट आवंटित किया गया है जिससे शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय दिखायी दे रहा है | उन्होंने शिक्षकों से निराशा छोड अधिक से अधिक संख्या में सत्याग्रह आन्दोलन में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार अपने हिस्से के राज्यांश एवं अतिरिक्त राज्याश की पर्याप्त बजट की व्यवस्था भी कर रखी है तथा 65 प्रतिशत भुगतान का वहन भी राज्य सरकार कर रही है इसलिए हम सब यह मिलकर यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी से यह मांग करेंगे कि चूंकि 65% का बजट का वहन राज्य सरकार कर रही है इसलिए राज्य सरकार द्वारा ही मदरसा आधुनिकीकरण योजना का पूर्ण रूप से नियमित संचालन कराया जाये जिससे सारी समस्याओं का निराकरण हो सके |
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद रहीस अजाहरी , प्रदेश महासचिव सुनील कुमार सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनन्त प्रताप सिंह, के साथ बहराइच यूनिट के शमीम आलम, मो० अकलम, इरफान खां, सलाहुद्दीन, फैयाज अली, मेराज खां, नूर मो० इकबाल अहमद अकील, रहनुमा, खुतिजा खातून तहसीन जहां नफीस अहमद आदि शिक्षक मौजूद रहे |

(अशरफ अली उर्फ सिकन्दर बाबा)
प्रदेश अध्यक्ष

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …