Breaking News

बालाजी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को याद किया

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:मलेरना रोड़ बल्लबगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबांधक राजेन्द्र राजेंद्र सिंह ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और उपस्थित छात्र-छात्राओ को स्वतंत्रता दिवस की शभु कामनाए दी। इसके उपरांत रंगारंग कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक व देशभक्ति के गीत गाकर समा बांध दिया और देशभक्ति पर आधारित नाटक मंचन भी किया। मेरा रंग दे बसंती चोला,हम बच्चे हिंदुस्तान के आदि देशभक्ति के गीतों ने उपस्थित जनों में उत्साह वर्धन और ऊर्जा का संचार किया और देशभक्ति की भावना को जागृत करने का कार्य किया। कक्षा सातवीं से ग्यारहवीं तक की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य व गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किया और उनके मनमोहक प्रस्तुति से सब झूम उठे। छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए और उद्घोष से वातावरण गूंज उठ
उठा। प्रधानाचार्य राज किशोर सिंह नेगी ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले सैकड़ों देशभक्तों को नमन करते हुए याद किया। देशभक्तों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि हमें देश के शहीद हुए देशभक्तों के सपनों का भारत बनाना है और सभी को आपस में भेदभाव की भावना से ऊपर उठकर मिल जुल कर रहना है। ताकि देश तरक्की करें और भारत एक बड़ी शक्ति के रूप में उभरे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रविंद्र सिंह,दीपमाला सिंह और उप प्रधानाचार्य जयपाल मुकेश सहित अनेक अध्यापक गण व अन्य स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …